Thursday, May 19, 2011

ईमानदार या बेईमान .....स्पीक एशिया..?

http://www.pardaphash.com/hindi/news/678649/678649.html


Published by: Manish Pandey
Published: Thu, 19 May 2011 at 12:55 IST

हमारे देश के लिए बेरोजगारी एक बहुत बड़ा अभिशाप है और हर वर्ष हमारे देश से हजारो युवा नौकरी और रोजगार की तलाश में विदेश जाते है , एक तरह से हमारा दुर्भाग्य ही है की विदेशी कंपनिया न जाने क्यों हमारे देश में आने से कतराती है पर क्या अगर कोई विदेशी कम्पनी भारत में आकर एक साथ लाखो लोगो को रोजगार दे तो क्या हमारा यही फर्ज होता है की हम उसके पीछे हाथ धो कर पड़ जाये ऐसी ही एक विदेशी कंपनी का मामला आजकल काफी जोर शोर से चल रहा है | बड़े बड़े न्यूज़ चैनल वाले उसे इस तरह दिखा रहे है जैसे इस कम्पनी ने 2 G और CWG से बड़ा घोटाला कर दिया हो , दरसल सिंगापूर की स्पीक एशिया नाम से एक कम्पनी लगभग साल भर पहले इंडिया में आई , जब इंडिया में ये आई तो अकेले थी पर आज इससे लाखो लोग जुड़ चुके है और ये कम्पनी करोडो रूपये इन लाखो लोगो में बाँट रही है पर धन्य हो हमारा देश जिस देश में 1.76 लाख करोड़ रूपये का 2G Spectrum Scam ,70000 करोड़ Commonwealth Games Scam हो गया पर अभी जिसमे कुछ लोगो ने मिलकर हजारो लाखो करोड़ रूपये निगल गए और डकार भी नहीं लिया उस देश में लोगो की नजर इस कम्पनी पर पड़ी और लोग परेशान हो गए की आखिर इस कम्पनी के पास ऐसा कौन सा नया तरीका है जो अपने मेम्बर्स को दोनों हाथो से लाखो कारोड़ो रूपये बाँट रही है बस पड़ गए पीछे , अरे भई पहले ये तो जान लो की कम्पनी वाकई कर क्या रही है बिना ये जाने आखिर आप कैसे फैसला कर सकते है, पहले जानो पहचानो फिर किसी नतीजे पर पहुचो , लाखो लोगो का इस कम्पनी मे पैसा लगा हुआ है जरा उनके बारे में भी सोचो कम्पनी के लोग् चिल्ला चिल्ला कर कह रहे है वो कोई गलत काम नहीं कर रहे है कम से कम उनको सफाई देने का मौका तो दिया जाये , बिना सोचे समझे ऐसे किसी के ऊपर आरोप लगाना सही नहीं है और इस कम्पनी में तो आम लोगो का पैसा लगा हुआ है अगर इस हंगामे की वजह से कही ये कम्पनी वाकई इंडिया से गायब हो गयी तो फिर वो लोग कहा जायेंगे जिनका पैसा इस कम्पनी में लगा हुआ है ,फ़िलहाल जहा तक हमें लगता है की इस कम्पनी को अपनी सफाई देने का एक मौका जरूर देना चाहिए .........और बिना किसी ठोस सबूत के इसके पीछे पागल कुत्ते की तरह हाथ धोकर पीछे पड़ना ठीक नहीं है .......... अगर आप हमारे विचारो से सहमत है और अपनी राय हमें देना चाहते है या हम गलत है तो हमें अपने कमेन्ट जरुर दे |

आपका
मनीष पाण्डेय (पर्दाफाश .कॉम)

2 comments:

waise bhi news channel walo ko apni publishity chahiye hoti h.................ya fr un logo ko com. ki trf se ku6 paisa chaiye hoga..................isliye wo is trh pi6e pde h



agr speak asia genuine h to use apne aap ko proof krna chahiye or media ke swalo ka jwab dena chahiye.........

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More